लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क जूता, मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। शुक्रवार को जारी शासनादेश के अनुसार बच्चों के यूनिफार्म एवं जूते-मोजे के मद में चार अरब, 87 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 26 मई को राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित एक समारोह में इस राशि बच्चों के माता-पिता अथवा अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...