प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव ने बारिश और शहर में गंगा यमुना की बाढ़ के कहर के कारण चीफ जस्टिस से सोमवार को वकीलों की अनुपस्थिति में मुकदमों में प्रतिकूल आदेश न करने का आग्रह किया है। हाईकोर्ट बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ और महासचिव अखिलेश शर्मा ने चीफ जस्टिस को भेजे पत्र में कहा है कि अत्यधिक बारिश और बाढ़ के कारण शहर के निचले क्षेत्रों में रहने वाले कई वकील और उनके क्लर्क सोमवार को न्यायालय आने में असमर्थ रहेंगे। ऐसे में बाढ़ और जलभराव के कारण वकीलों की अनुपस्थिति में मामलों में प्रतिकूल आदेश न दिए जाएं क्योंकि बाढ़ और जलभराव से फ़िलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दोनों नए पदाधिकारियों का कहना है कि यह अनुरोध वादकारियों के हितों की रक्षा के ...