गया, अक्टूबर 4 -- सोमवार को पेंशन संबंधी समस्या का होगा समाधान गया जी, प्रधान संवाददाता पेंशन संबंधी किसी प्रकार की समस्या का सोमवार को समाधान कराया जाएगा। महालेखाकार के वरीय अधिकारी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाएंगे। सोमवार को आयुक्त कार्यालय में मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों के वैसे पेंशनधारी जिन्हें पेंशन संबंधित कोई समस्या या त्रुटि है वह कैंप में आ सकते हैं। सोमवार की सुबह दस बजे से आयुक्त कार्यालय में महालेखाकार के वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में पेंशनधारियों की समस्या को समाधान के लिये कैंप लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...