चमोली, मई 19 -- माणा में केशव प्रयाग में पुष्कर कुंभ में सोमवार को आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक से 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने अपने पित्रों का पिंडदान और तर्पण किया। पुष्कर कुंभ में लोगों की धार्मिक आस्था के साथ ही भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकीकरण के भी दर्शन हो रहे। हिमालय के तीर्थ केशव प्रयाग में दक्षिण भारत के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर जहां सरस्वती और अलकनंदा के संगम पर पुष्कर कुंभ में स्नान कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर दक्षिण भारत की परम्परा के अनुसार सरस्वती नदी के तट पर अपने पित्रों का पिंडदान भी कर रहे हैं। माणा क्षेत्र में आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखन...