भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जसीडीह और झाझा रेल खंड पर हुए हादसे और कोहरा के कारण सोमवार को पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट भागलपुर पहुंची। ट्रेनों के लेट पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दर्जनों की संख्या में यात्री इस कंपकंपाती ठंड में ट्रेन के आने का इंतजार करते देखे गए। ये ट्रेनें निर्धारित समय से आई लेट फरक्का एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 05:20 की जगह सात घंटे की देरी से दोपहर 12:24 पर आई विक्रमशिला सुपरफास्ट सुबह 08:15 पर आती है जो पांच घंटे की देरी से दोपहर 01:11 बजे आई सैरंग राजधानी एक्सप्रेस दोपहर 12:25 पर आती है जो 13 घंटे की देरी से चली और देर रात 2 बजे आई ब्रह्मपुत्र मेल शाम 07:20 पर आती है जो पांच घंटे की देरी से देर रात 12:15 पर भागलपुर आई साप्ताहिक गांधीधाम एक्सप्र...