सीवान, जनवरी 11 -- भगवानपुर हाट, एसं। शीत ऋतु में होने वाले रख-रखाव को लेकर महाराजगंज विद्युत अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक ग्रिड सब स्टेशन मशरख से 132 केवी महाराजगंज (मलमलिया) ग्रिड लाइन की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस कारण ग्रिड सब स्टेशन महाराजगंज (मलमलिया) से सप्लाई होने वाले सभी 33 केवी फीडरों बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, सराय पड़ौली, गोरेयाकोठी, डुमरा, भगवानपुर हाट पीएसएस में इस अवधि अथवा मेंटेनेंस कार्य की समाप्ति तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सोमवार की सुबह अपना आवश्यक कार्य निर्धारित अवधि से पहले कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...