भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। सोमवार को न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। जिससे सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सिस पर आ गया, जो कि सामान्य तापमान के बराबर रहा। सोमवार की सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे तो इस दौरान कभी-धूप तो कभी छांव रहा। लेकिन सोमवार को दोपहर में आसमान में काले-काले बादल छाए। इस दौरान गरज के बीच शहर में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं बौछारें पड़ी। इससे कुछ हद तक लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार तक आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी तो वहीं बुधवार से बदरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे दिन एवं रात के तापमान में गिरावट आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...