अमरोहा, मई 26 -- सोमवार को दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। रविवार की आधी रात के बाद से सोमवार तड़के तक रुक कर हल्की बारिश होती रही है। मौसम अभी खुला नहीं है आसमान में बादल छाए हैं। अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश ने उमसभरी गर्मी से आमजन को राहत दिलाई है। तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया है। किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन से जिले में बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह सात बजे तक रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही है। बारिश के बाद भी मौसम खुला नहीं है। आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। उमस भरी गर्मी से आमजन को बड़ी राहत मिली है। युवाओं और बच्चों ने बारिश में भीगते हुए सुहाने मौसम का आनंद लिया। किसानों का कहना है बारिश फसलों के लिए...