अमरोहा, मार्च 3 -- हसनपुर। नगर निवासी दंपति की हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर लाए गए। बेहद गमगीन माहौल में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी रहरा अड्डा निवासी चमन सैनी रविवार को अपनी पत्नी सीमा के साथ कार से 14 वर्षीया बेटी शिखा व चार वर्षीया एली की दवा दिलाने मेरठ जा रहे थे। किठौर का रास्ता खराब होने की वजह से वह हापुड़ होकर मेरठ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी थाना क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर के पास पहुंची कि आगे चल रही इनोवा कार से टकरा गई। हादसे में 35 वर्षीया सीमा की मौके पर मौत हो गई जबकि 40 वर्षीय चमन ने मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल म...