हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी। डाक विभाग की ओर से लगने वाले आधार कैंप सोमवार को एसेंट स्कूल में लगेगा। इस मौके पर डाक विभाग की ओर से स्कूल में बच्चों के आधार कार्ड अपडेट किए जायेंगे। सहायक प्रवर अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि स्कूलों में परीक्षाएं होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को एसेंट में शिविर लगेगा। इसके बाद अन्य दिवसों को लेकर शिविर तय किए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...