मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार को मुंगेरवासियों की सुबह घने बादलों और रुक-रुक कर हो रही हल्की वर्षा के बीच हुई। आसमान में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, जिससे सूर्य की किरणें धरती तक सामान्य रूप से नहीं पहुंच सकीं। सुबह से मूसलाधार बारिश के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हुई। दोपहर बाद धूप की हल्की रेखा जरूर दिखाई पड़ी, जिससे उमस में हल्की वृद्धि हुई। हालांकि, पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी एवं बारिश होती रही, जिससे मौसम सामान्य रूप से प्रायः सुहावना बना रहा और लोगों को गर्मी एवं उमस से पिछले कुछ दिनों की तुलना में बड़ी राहत मिली। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार सोमवार को दिन भर में केवल मुंगेर में लगभग 12 मिमी वर्षा हुई। जबकि, जिला सांख्यिकी विभ...