मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार की रात मुंगेर में झमाझम बारिश होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारी वर्षा के कारण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। बारिश के बाद मंगलवार को भी मुंगेर का मौसम दिन भर सुहाना बना रहा। आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहे और सूरज की झलक तक नहीं मिली। हल्की उत्तर-पूर्वी हवा के साथ दिनभर रुक-रुक कर होती रही बूंदाबांदी और बारिश ने पूरे जिले को ठंडक पहुंचाई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वायु गुणवत्ता केंद्र, मुंगेर के अनुसार, मंगलवार को पूरे दिन में लगभग 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, ...