बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- सोमवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगा सुने फरियादियों की शिकायतें चोरी की बढ़ती घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगायें थानाध्यक्ष अच्छा काम करने वाले पांच थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया रिवार्ड फोटो 15 शेखपुरा 03 - अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार के दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार सभी थानाध्यक्ष व वरीय पुलिस अधिकारी सोमवार और शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार लगाकर फरियादियों की शिकायतों का निपटारा करें। निर्धारित दिनों को अपने कार्यालय में ही रहें। यह निर्देश एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में दिया। उन्होंने बताया कि मीटिंग में चोरी की बढ़ती घटना पर थानाध्यक्षों को लगाम लगाने को कहा गया है।...