हल्द्वानी, जून 22 -- गरमपानी, संवाददाता। खैरना बाजार में उत्तर वाहिनी शिप्रा और कोसी नदी के संगम किनारे स्थित सोमवारी महादेव मंदिर और मोक्षधाम के सुरक्षात्मक कार्य के लिए सिंचाई विभाग ने जिला योजना से 49 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिसके बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर शिप्रा और कोसी नदी के ऊफान में आने पर मंदिर और मोक्षधाम को बाढ़ से खतरा उत्पन्न हो रहा था। खतरे को टालने के लिए शिप्रा नदी में चैक डाम निर्माण शुरू हो चुका है। सोमवारी महादेव मंदिर के किनारे और पीछे पहाड़ की ओर सुरक्षात्मक कार्य हो रहे हैं। साथ ही मोक्षधाम तक जाने को रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा। सिंचाई विभाग नैनीताल के एई आरके आर्य ने बताया कि मंदिर किनारे सुरक्षात्मक और मोक्षधाम जाने को रास्ते का निर्माण होना हैं। जिसमें कार्य शुरू कर दिय...