नैनीताल, नवम्बर 17 -- गरमपानी, संवाददाता। कोसी और शिप्रा नदी के संगम स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले सोमवारी महादेव गुफा मंदिर में सोमवार शाम आयुक्त दीपक रावत ने दर्शन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने गुफा तल में सोमवारी महाराज की आकृति तथा नीचे तल की दीवार पर बने चित्र का भी अवलोकन किया। लोगों ने उन्हें बताया कि आपदा के समय मंदिर परिसर जलमग्न हो जाता है, जिस पर आयुक्त ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और मंदिर समिति को सिंचाई विभाग को सुरक्षात्मक कार्य के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंदिर की सुरक्षा को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी मदन मोहन कैड़ा एवं ब्लॉक प्रमुख अंकित साह ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम मोनिका, तहसीलदार नेहा टम्टा, कानूनगो नरेश असवाल,...