गोपालगंज, जुलाई 28 -- मांझागढ़ । सावन की तीसरी सोमवारी पर मांझागढ़ शिव मंदिर व दानापुर स्थित दानेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। उक्त मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महंथ रामाश्रय दास जी महाराज ने बताया कि करीब पांच हजार भक्तों ने मंदिर में जलार्पण किया। ज्ञात हो कि उक्त मंदिर का क्षेत्र में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है। यहां मिट्टी खुदाई के दौरान शिवलिंग प्रकट हुआ था। जिसको लेकर भगवान शिव को जलार्पण करने यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...