बलिया, अगस्त 6 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित नगर चौक पर सार्वजनिक रामलीला समिति की ओर से सावन महीने के अंतिम सोमवार की देर शाम शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजपुरी के लोकगीत कलाकारों ने भक्ति भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को देर रात तक झूमाया। जागरण में नगरवासी समेत दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया। जागरण में भोजपुरी के मशहूर गायक सनी पाण्डेय ने 'जिला बलिया के भक्त जल ढारे आईल बा... की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राहुल ठाकुर विक्की ने 'सजल रहो सेनुरा हमार तथा 'डूब जो मनवा डमरुआ वाला जोग में.. सुनाकर खूब झुमाया। महिला गायिका अंजली ने लाल कीर्ति महान बा..., पिंकी, झल्लू राजा शिव भजन और सावनी गीतों को सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के समापन पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों न...