लोहरदगा, जुलाई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।सावन मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर शिवभक्ति से ओतप्रोत लोहरदगा जिले में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोहरदगा के छत्तरधाम, अखिलेश्वर धाम, खखपरता धाम, चांपी महादेव मंडा, तान, चंदवाा गड़गांव आदि स्थानों पर भक्तों की कतार लगी रही। कई स्थानों पर रूद्राभिषेक और भंडारा आयोजित किया गया।लोहरदगा में जय श्रीराम समिति द्वारा बाइक रैली और जलाभिषेक का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व समिति के कुडू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान, जिला संगठन मंत्री रामकुमार साहू और भंडरा प्रखंड प्रभारी अवधेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे श्रद्धालुओं का जनसैलाब टीको कोयल नदी और सीठियो कोयल नदी के घाटों पर एकत्रित हुआ। जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल भरकर श्रद्धा...