सासाराम, अगस्त 4 -- बिहार के सासाराम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सोमवार सुबह संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के समीप हुई। जहां बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी पप्पू कहार के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार और विमलेश पासवान के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक सुबह बाजार फल खरीदने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। दुर्घ...