हाजीपुर, जुलाई 15 -- राघोपुर । संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद डीह पंचायत में सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे सोमवारी शिवपूजन को लेकर भाई बहन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगे। नदी के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने बहन को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन छोटे भाई की डूबने से मौत हो गई। मृत किशोर जाफराबाद डीह पंचायत निवासी हरे कृष्णा राय के 12 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार बताया गया है। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद डूबे हुआ लड़के के शव को नदी से ढूंढकर निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही रुस्तमपुर अवर थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर हाल बेहाल ह...