सुपौल, जुलाई 22 -- हर-हर शंभू, बल-बल भोले, ओम नम: शिवाय से माहौल हुआ भक्तिमय कोसी महासेतु के पास स्थित बाबा भोले के मंदिर में जबर्दस्त भीड़, दिखा मेला जैसा नजारा किशनपुर,एक संवाददाता। सावन के पवित्र महीना के दूसरी सोमवारी के दिन शिवालयों और मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक को अल सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जल, दूध, शहद, घी और पंचामृत स्नान कराने भक्त शिवायल पहुंचे। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके के तमाम शिवालय और मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर दिनभर जलाभिषेक व रूद्राभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, अकवन का फूल-माला आदि चढ़ाकर भक्तिभाव से महादेव की पूजा की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महामृत्यंजय जाप भी करते देखे गये। सबसे ज्यादा भीड़ कोसी महासेतु स्थित महादेव मंदिर में दिखी। शिवभक्तों का जत्था कोसी नदी से जल भरकर ...