लखीसराय, जुलाई 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। सावन मास की तीसरी सोमवारी पर नगर एवं प्रखंड के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार की देर शाम से ही नगर में जगह जगह डेरा जमाए श्रद्धालु अहले सुबह से ही गंगा कॉलेज घाट पहुंचकर जल भरने लगे और संकल्पित भाव के साथ अशोकधाम एवं आसपास के शिवालयों की ओर रवाना हुए। कॉलेज घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा की वृहत व्यवस्था की गई थी। पुलिस बलों की मौजूदगी के बीच एसडीआरएफ की टीम भी पूरी रात और सुबह गंगा घाट पर नाव के साथ चौकसी बरतते रही। पूरे नगर में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। सिमरिया और बड़हिया के कॉलेज घाट से जल लेकर अशोकधाम की ओर बढ़ रहे कांवड़ियां श्रद्धालुओ के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों के सहयोग से जगह जगह पेयजल, शर्बत, चाय, नींबू...