रांची, जुलाई 22 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सावन माह की दूसरी सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में आस्था की अभूतपूर्व छटा देखने को मिली। झारखंड सहित आस-पास के राज्यों से हजारों की संख्या में शिवभक्त खूंटी जिले के अंगराबाड़ी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर देश-प्रदेश के सुख-समृद्धि और पारिवारिक कल्याण की कामना की। रविवार की देर रात ढाई बजे से ही भक्तों की टोलियां बनई नदी के तट पर एकत्रित होने लगी थीं। श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी में स्नान कर कांवर, कलश और लोटे में जल भरकर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए आम्रेश्वर धाम की ओर पदयात्रा शुरू की। मंदिर के पट सुबह चार बजे जैसे ही खुले, पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से भर गया। व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराया गया दर्शन: बाबा आम्रेश्वर धाम ...