छपरा, जुलाई 14 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी पर एक अनूठी शादी हुई। बीच सड़क पर बाइक पर बैठे युवक ने युवती की मांग भर कर शादी रचा ली। दिलचस्प बात तो यह है कि एक महिला ने बाइक पर बैठे युवक को सिंदूर की डिब्बी थमायी। इसके बाद क्या था, बीच सड़क पर ही प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली । सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड स्थित जनता बाजार की सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में यह सब कुछ काफी लोगों के सामने हुआ। पीएनबी के सामने बीच सड़क पर बाइक पर बैठे एक प्रेमी युगल को एक महिला ने रोक लिया। महिला ने अपने आप को युवती के परिवार का बताया। महिला ने युवक को पहले डांट लगायी और फिर पर्स से सिंदूर की डिब्बी निकाल कर युवक के हाथ में दिया। महिला ने युवक से कहा कि वह पूरी भीड़ के सामने युवती के मांग में सिंदूर डाल कर शादी रचा ले। भीड़ ने भी इस शादी का समर्थन किया...