मुंगेर, जुलाई 19 -- तारापुर/असरगंज, निज संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ पर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर शुक्रवार को पैदल देवघर जाने वाले कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से 11 बजे दिन तक कांवरियों का रैला चलता रहा। तारापुर स्थित सरकारी धर्मशाला गोगाचक के समीप छपरा के कांवरियों का एक जत्था दिखा,जो भारी कांवर में 111 लीटर गंगाजल लेकर शिव का भजन गाते आगे बढ़ रहे थे। दोपहर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से कांवरिये परेशान रहे। अधिकांश कांवरिये दोपहर में पेड़ की छांव, दुकान,धर्मशाला में आराम करते दिखे। शाम होने पर कांवरियों का रैला फिर बोलबम के नारे के साथ चल पड़ा। शुक्रवार को अहले सुबह से गेरूआ वस्त्रधारी कांवरियों का रैला चलता रहा। कांवरिये बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है का जयकारा लगाते हुए धूप और गर्मी का परवाह किए बि...