भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। सावन की पहली सोमवारी के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इधर नगर निगम की ओर से भी मंदिरों और मंदिरों की ओर जाने वाले रास्तों पर साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किये गये थे। सोमवारी को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से दिनभर कचरे का उठाव जारी रहा। इधर मंदिरों की ओर जाने वाली सड़कों पर झाड़ू देने से लेकर चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कार्य भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...