भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर नगर निगम की सफाई टीम सुबह से ही सजग दिखी। शहर के विभिन्न इलाकों और गली मोहल्लों में कचरे का उठाव करती रही। बड़े शिवालयों और शिव मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी थी। जिन इलाकों से श्रद्धालु पहुंच रहे थे उन इलाकों में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया था। मंदिरों और उनके आसपास पूजा के दौरान जमा होने वाली पूजा सामग्रियों की सफाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी के अनुसार सोमवारी पूजा को देखते हुए सुबह से ही पूरे शहर में साफ-सफाई काम शुरू कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...