भागलपुर, जुलाई 14 -- श्रावणी मेले में रविवार को डाक बमों की संख्या में वृद्धि देखी गई। प्रत्येक सोमवारी डाक बम रविवार को डाक जल उठाकर सोमवार को बैजनाथ धाम पहुंचकर भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं। धनबाद के हरेनाथ ओझा ने बताया कि वे सावन में सोमवार, बुधवार, और शुक्रवार को डाक जल लेकर बाबाधाम जाते हैं। उनके साथी डाक बम सूरज कुमार, विकास कुमार साह, और सतेंद्र सिंह 17-18 घंटों में बैजनाथ धाम पहुंचकर जल अर्पण करते हैं। उन्होंने बताया कि वे एक माह पहले से जूता-चप्पल छोड़कर खाली पैर दौड़ने की अभ्यास करते हैं और फलाहार का सेवन करते हैं। वे नींबू का रस पैरों में रगड़ते हैं। सुविधाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे औघड़ दानी के भक्त हैं और भक्ति में लीन होकर यात्रा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...