भागलपुर, अगस्त 3 -- श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर उत्तरवाहिनी गंगा तेज गति से बह रही है, तो दूसरी ओर कांवरियों की मानव धारा बोल-बम का नारा लगाते हुए तेजी से बाबाधाम की ओर बढ़ रही है। शनिवार की सुबह से ही सोमवारी जल चढ़ाने वाले कांवरियों की भीड़ बढ़ रही है। रेलवे स्टेशन से गंगा घाट तक कांवरियों का रेला चल रहा है। कांवरिया पथ पर चोरी-छिपे विभिन्न गलियों से छोटे वाहनों, बाइक, ठेला, और टोटो के प्रवेश से कांवरियों को परेशानी हो रही है, हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शनिवार को प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 905 डाक बम ने डाक प्रमाण पत्र लेकर प्रस्थान किया, जिसमें 896 पुरुष और 09 महिला डाक बम शामिल हैं। शुक्रवार संध्या चार बजे से शनिवार संध्या चार बजे तक 1,18,343 सामान्य बम...