देवघर, जुलाई 22 -- देवचघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला के दौरान लाखों श्रद्धालु देशभर से बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में चोर-उचक्के व बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं। यह विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। धनबाद से आई एक महिला श्रद्धालु की सोने की चेन गायब हो गयी। वहीं पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर से आए एक श्रद्धालु के सोने की लॉकेट झपटकर बदमाश फरार हो गया। दोनों घटनाओं के संबंध में नगर और बाबा मंदिर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम 5 बजे तक 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मोबाइल फोन चोरी हो चुकी थी। वहीं करीब 15 श्रद्धालुओं के बैग, थैले और अन्य सामान भीड़ के दौरान चोरी हो चुके हैं। उनमें नकदी, पहचान पत्र, मोबाइल, चाबी और जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...