रुद्रपुर, जून 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा दशमेश नगर आवास विकास की प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात नई कमेटी के गठन को गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली कमेटी द्वारा किए गए कार्यों और लेखा-जोखा को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पिछली कमेटी को फिर आगामी दो वर्षों के लिए निर्विरोध रूप से चुन लिया गया। कमेटी में सोमपाल सिंह को पुनः प्रधान, बलविंदर सिंह को महासचिव, रंजीत सिंह मीत को वरिष्ठ उप प्रधान, चानन सिंह को उप प्रधान, शारदा सिंह को कोषाध्यक्ष और राजन सिंह को सचिव चुना गया। संगत ने कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्य और सेवा भाव पहले से भी अधिक समर्पित रूप में आगे बढ़ेंगे। बैठक में भूपेंद्र सिंह, स...