आगरा, जनवरी 10 -- कैलाश मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान के नेतृत्व में मनाया गया। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और भारतीय सांस्कृतिक पुनरुत्थान के प्रतीक के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को शिवभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. बबीता सिंह चौहान ने दुग्धाभिषेक के साथ किया। मंदिर परिसर और यमुना घाट को 1100 दीपों से रोशन किया गया। शाम ढलते ही कैलाश मंदिर का कोना-कोना दीपों की झिलमिलाहट से नहा उठा। महिला आयोग की अध्यक्ष ने दीप जलाते हुए कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का उद्देश्य भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के गौरव और संघर्ष की गाथा से परिचित कराना है। सर्दा समारोह में सोमनाथ मंदिर के इतिहास और पुनरुद्धार में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्र...