आगरा, नवम्बर 20 -- गुरु गोरक्षनाथ के अनुयायी नाथ संप्रदाय के सद्गुरु राजा सोमनाथ योगेश्वर वार्षिक उत्सव 7 व 8 दिसंबर को श्री सोमनाथ धाम पर मनाया जाएगा। श्री सोमनाथ धाम के महंत डॉ. शंकरनाथ योगी ने बताया कि इस पुनीत कार्यक्रम में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कराए जाएंगे। धार्मिक अनुष्ठान सहित कई कार्यक्रम होंगे। गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के संयोजक हेमंत भोजवानी के अनुसार छह दिसंबर को श्रीमद् भागवत गीता के पाठ से वार्षिकोत्सव प्रारंभ होगा, आठ तारीख को शाम को पल्लव (अरदास) के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर सात दिसंबर को रात में माता की चौकी, आठ दिसंबर को मंदिर परिसर से प्रात छह बजे प्रभात फेरी शुरू होगी जो विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। यज्ञ के बाद महाआरती होगी। तदोपरांत ऑपरेशन से लाभान्वित मरीजों का सम्मान किया जाएगा, चश्मों का ...