अल्मोड़ा, मई 17 -- मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेला शुक्रवार को भी जारी रहा। विभिन्न स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से रंग जमाया। शुक्रवार को मेले का शुभारंभ को पूर्व विधायक महेश नेगी ने किया। रामगंगा वैली हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज समेत स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न विधाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और मेलार्थियों का मनोरंजन किया।वहीं, मेले में मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की। आज यानी शनिवार को का विधिवत समापन होगा। यहां मेला समिति संरक्षक संतोष मासीवाल, अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, विपिन शर्मा, जिपं उपाध्यक्षा कांता रावत, शंकर बिष्ट, नंद किशोर, चंद्रप्रकाश फुलोरिया, हरीश मासीवाल, धीरज रावत, महेश लाल वर्मा, शंकर रावत, चंदन सिंह बिष्ट, भगवत सिंह रावत, शंकर जोशी, नाथू सिंह रावत, सुभाष बि...