अल्मोड़ा, मई 12 -- मासी में बैशाख के अंतिम सोमवार को सोमनाथ मुख्य मेले का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने नगाड़े-निशानों के साथ रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा की गई। झोड़ा, चांचरी, भगनौल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। सोमवार को ऐतिहासिक, पौराणिक और व्यापारिक सोमनाथ मुख्य मेले का शुभारंभ दोनों आलों के थोकदारों हरीश मासीवाल व त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। सोमनाथेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। पूजा-पाठ के साथ महिलाओं ने कीर्तन-भजन कर शिवलिंग में जलाभिषेक किया। साथ ही कलश यात्रा भी निकाली। रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की रस्म अदा करने के लिए दर्जनों ग्राम पंचायतों के मेलार्थी सजधज कर गाजे-बाजे के साथ रामगंगा नदी तट पर बारी-बारी से पहुंचे। अपनी बारी के अनुसार मासीवाल आल के विभिन्न थोकों से जुड़े ग...