धनबाद, जनवरी 11 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर परिसर में सोमनाथ मंदिर के 1000 वें पुर्नस्थापना पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। पंडित शिव बहादुर तिवारी ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा कराई । इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान नगरध्यक्ष अरविंद पाठक एवं पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, प्रकाश बाउरी, राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह, इंद्रमोहन सिंह, निताई रजवार, मनोज मिश्रा, सुमन चौधरी, राघव तिवारी, रंजना शर्मा, गणपति बाउरी, इंदरजीत सिंह, रामजी सिंह, अणिमा सिंह, गार्गी सिंह, कुमार राजेश, अमरेन्द्र सिंह, चंद्रावती देवी, रवि शर्मा, अमित सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...