सोनभद्र, जुलाई 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। पवित्र सावन मास में पंचतत्व की रक्षा के लिए पंच संकल्प के साथ 14 जुलाई से सात दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। सावन के पहले सोमवार को बाबा सोमनाथ गोठानी से सोन संगम का जल लेकर यात्रा आरंभ होगी। इसकी जानकारी गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रविप्रकाश चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को शाम को ही यहां लोग यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच जाएंगें। सोमवार की सुबह आठ बजे से 11 तक पूजन रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके बाद चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन, पौधरोपण एवं संगम का पवित्र जल लेकर यात्रा आरंभ होगा। यात्रा के पहले दिन बंसरा माता, अघोरी दुर्ग, भूतेश्वर दरबार गुफा ओबरा, अमर गुफा सलाईबनवा डाला, हाथीनाला पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुद्धी मंदिर दर्शन पूजा किया जाएगा और बंशीधर के दरबार में विश्राम ...