फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- कायमगंज। मईरसीदपुर निवासी सोबरन कश्यप की नृशंस हत्या की गुत्थी पांचवें दिन भी अनसुलझी है। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में सबसे बड़ी दीवार सोबरन के पास मोबाइल फोन का न होना बन गई है। तकनीकी साक्ष्यों के अभाव में अब पुलिस की पूरी उम्मीद केवल मैनुअल इनपुट और मुखबिर तंत्र पर टिकी है। पुलिस की टीमें गांव-गांव जाकर सुराग तलाशने में जुटी हैं। आमतौर पर सर्विलांस और सीडीआर के जरिए संदिग्धों तक पहुंचना आसान होता है, लेकिन सोबरन मोबाइल नहीं रखता था। ऐसे में पुलिस अब मृतक के स्वभाव, उसकी दिनचर्या और पुराने संपर्कों को खंगाल रही है। पुलिस ने कुद्दीपुर गांव जाकर भी जानकारी जुटाई है, जहां से सोबरन तेरहवीं की दावत खाकर निकला था। बताया जा रहा है कि वह नगला भूड़ होकर अकेले ही निकला था। जिसके बाद पुलिस ने अब नगला भूड़ गांव मे...