शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार निगरानी समिति सदस्यों में अपर जिला जज चन्द्रमोहन चतुर्वेदी, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रियंका सिंह ने बालगृह बालक नवादा इन्देपुर का निरीक्षण किया। बालगृह में 44 बच्चे बताए, जिसमें 31 किशोर व 13 शिशु हैं। निरीक्षण में पालने में गन्दगी पाई गयी,समिति सदस्यों ने साफ-सफाई व दरवाजे, बरामदे में मच्छर वाली जाली लगवाने के निर्देश दिए। डिस्पेंसरी में साफ-सफाई रखने, डिस्पेंसरी में केवल डिस्पेंसरी का सामान रखे जाने को कहा। किचन में रखी रैक गन्दी पाई, जिसको लेकर निर्देश दिए गये कि पूरे किचन में पेन्ट व रैकों पर भी पेन्ट कराएं। ...