भोपाल, मई 14 -- कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के कारण मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। एक ओर कांग्रेस के साथ अन्य संगठन उनके इस्तीफे की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी भी नाराज है। यही नहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। जारी हंगामे के बीच एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उन पर एफआईआर की मांग कर दी है। उमा भारती ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है, 'विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। इस बीच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने से जुड़े मामले में एमप...