बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता बबेरू ब्लॉक के संकुल औगासी के अंतर्गत पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय मझीवां में मिनी बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व लंबी कूद में सोफिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में विकास, 200 मीटर में विकास, 400 मीटर में रामकेश, लंबी कूद में रोशन ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर में कंचन, 100 मीटर में पायल, 200 मीटर में राखी, 400 मीटर में राखी, लंबी कूद में कंचन ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर में शिवम, 100 मीटर में शिवम, 200 मीटर में शिवम तथा लंबीकूद में शिवम व सुशांक ने प्रथम स्थान अर्जि...