अयोध्या, मई 16 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में सपाई महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। गुरूवार को समाजवादी पार्टी महिलासभा की महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की और मंत्री की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए भाजपा के मंत्री द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पड़ी गंदी मानसिकता दर्शाता है। जिस देश की बेटी ने अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया और आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर पहलगाम का बदला लिया उसका अपमान है। उन्होंने मांग किया कि त...