अमरोहा, अगस्त 19 -- नौगांवा सादात। नगर के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा.हरी सिंह ढिल्लो ने जीवन में शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। कहा कि मौजूदा वक्त में छात्राएं अधिक से अधिक शिक्षा हासिल करें। छात्राओं को मेजर जनरल सोफिया कुरैशी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं बीते साल की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक खतीब हैदर, प्रधानाचार्य नजमुस सहर, मरगूब हैदर समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...