मेरठ, अगस्त 31 -- कैंट स्थित सोफिया स्कूल की 12 खिलाड़ियों का चयन नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप को किया गया है। सीआईएससीई की स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव मिर्जा शाहबाज बेग ने बताया प्रतियोगिता के लिए विभिन्न श्रेणी में सोफिया स्कूल की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। खिलाड़ियों के साथ कोच अदन मिर्जा को भी यूपी टीम का कोच नियुक्त किया है। चयनित खिलाड़ियों में अंडर 14 में आरोही शर्मा, अनन्या सक्सेना, आरोही शर्मा, अंडर 17 में आयुषि, तनिष्का सिंह, सौम्या बाना, दीया खन्ना, साक्षी मित्तल, अंडर 19 में प्रियांशी, प्रीत, नव्या रावत, विधिता सिंह आदि को चुना है। प्रधानाचार्या सिस्टर मीना ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...