बगहा, सितम्बर 25 -- जमुनिया, एक संवाददाता। सोफा मंदिर के समीप बुधवार को पंडई नदी के खुले क्षेत्र में बाघ ने गाय का शिकार कर लिया है। करीब 4 बजे बाघ ने झाड़ियों से निकल कर गाय पर हमला कर दिया। जिसमें एक गाय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। वहीं अन्य गाय के झुंड के साथ गाय को चरा रहे चरवाहा सुधीर महतो वहां से किसी तरह भागे। उन्होंने गांव में इसकी जानकारी दी। ग्रामीण वहां पहुंचे तो गाय का शव पड़ा हुआ था। बाघ एक बार फिर झाड़ियों में छिप गया था। रेंजर मोहम्मद मुमताज अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीटीपीपी को स्थल पर भेज कर पगमार्क का जांच कराया जा रहा है। वहीं उस तरफ किसी को जाने की अनुमति नही है। फिलहाल बाघ उस स्थल फिर से लौट करे आ सकता है। जहां उसने शिकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...