बिजनौर, जून 4 -- सोफतपुर बिजलीघर की ओसीबी खराब होने से क्षेत्र में बिजली संकट बना है। फसलों का सिंचाई कार्य प्रभावित होने से किसान परेशान हैं। सोफतपुर बिजली घर से जुड़े टाउन फीडर को नांगल व ग्रामीण क्षेत्र को लालपुर मान तथा हरचंदपुर, सोफतपुर, महमसापुर कृषि पोषक फीडर के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले कई दिनों से नांगल टाउन फीडर की ओसीबी खराब पड़ी है। जिसे हरचंदपुर कृषि पोषक फीडर की ओसीबी से जोड़कर चलाया जा रहा है। एक फीडर में फाल्ट होने से दोनों फीडर की बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाती है। इसके भी खराब होने से नंगल टाउन से जुड़े नांगल, जीतपुर, सहजादपुर, खानपुर के ग्रामीण पर्याप्त बिजली न मिलने से परेशान हैं, तो दूसरी ओर किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू नेता दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, राजी...