बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नांगल सोती। कई नलकूपों सहित सोफतपुर के एक घर में हजारों की नगदी और आभूषण चोरी की घटनाओं ने नांगल पुलिस की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार देर रात एक साथ चोरी की कई घटनाओं से क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस कार्रवाई हेतु अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं। रात में गहरी नींद सोए सोफतपुर निवासी नीरज और उसकी पत्नी को चकमा देकर चोर ने उनके घर से दस हजार की नगदी, दो चांदी की पायल, बिछुए और सोने की लॉन्ग चोरी कर लिए और जाग होने पर मौके से फरार हो गया। इसके संबंध में रात में ही पुलिस को सूचित कर तहरीर सौंपी गई। वहीं इसी रात शहजादपुर निवासी किसान संतरम सिंह, गजेंद्र सिंह, ओमबीर और भूरे सहित कई किसानों के नलकूपों से चोरों ने बेश कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके संबंध में किसानों को नलकूपों पर पहुंचने के बाद पता चला। जिसके साथ ही इन्होंने पुलिस...