हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता हिमालय चैंपर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने गुरुवार को देहरादून में सोप स्टोन कारोबारियों की समस्याओं को लेकर विधायक बंशीधर भगत के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में सोप स्टोन के खनन, परिवहन और व्यापार से जुड़े उद्योगों को कई तरह की प्रशासनिक और तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें खनन पर रोक, पर्यावरणीय मंजूरियों में देरी, परिवहन नियमों की जटिलताएं, लंबे समय से उत्पादन नहीं होने से कर्मचारियों के वेतन का अतिरिक्त दबाव प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोप पाउडर का उत्पादन नहीं होने की स्थिति में बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्र...