पटना, जुलाई 12 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने सोन नदी से बिहार को झारखंड से तीन गुना अधिक पानी मिलने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे यहां के आठ जिलों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इससे जहां खेत लहलायेंगे, वहीं किसानों में भी खुशहाली आयेगी। सुमन ने कहा कि हर साल सोन नदी से बिहार को झारखंड से तिगुना अधिक पानी मिलने से बिहार के आठ जिलों पटना, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर और औरंगाबाद के लाखों एकड़ जमीन में फसलें लहलहायेंगी। सोन नदी के पानी बंटवारे पर हुए समझौते के कारण बिहार और झारखंड के बीच 25 साल पुराने विवाद का भी समाधान हो गया है। कहा कि 52 साल पुराने फॉर्मूले से यह समाधान निकला है। सोन नदी के जल बंटवारे का यह फैसला 1978 के बाणसागर समझौते के फार्मूले पर आधारि...