जमशेदपुर, अगस्त 28 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक सितंबर से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने के उद्देश्य से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों अर्थात डीलरों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन टाउन से सटे सोन मंडप परिसर में किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एक सितंबर से लागू होने जा रहे स्मार्ट पीडीएस का प्रभावी क्रियान्वयन है। दरअसल अब 2जी के बजाय 4जी ई-पॉश मशीनें जन वितरण प्रणाली दुकानों में लगाई जा रही हैं। परंतु उसकी कार्यप्रणाली कैसी है, इसकी जानकारी डीलरों को नहीं है। उसी को बताने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व गत मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया गया था। उसमें शहरी क्षेत्र के सैकड़ों डीलर शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...